Unit of Measure

Tally Main à Gateway of Tally à Inventory Info à Units -> Unit Creation

Single Unit
Create
इस भाग में आप एक समय में केवल एक ही Unit बना सकते है
Create पर enter करे।
Unit Creation की विन्डो इस प्रकार से खुलेगी।
Type को Simple ही रहने दे
Symbol में unit का नाम भरे
Formal name में उसका नाम लिख सकते हो, यह एक प्रकार से narration का कार्य करता है


Display
इस भाग में आप उन सभी Units को देख सकते है जो आपकी वर्तमान company में मोजूद या बने हुए है
किसी एक को सेलेक्ट कर enter करे आप उसकी पूर्ण जानकारी देख सकते है।

Alter
इस भाग में आप उन सभी Units को edit और delete कर सकते है जो आपकी वर्तमान company में आपके द्वारा बनाए गए हुए है
edit आप Unit क्रिएशन की भाति कर सकते है।
Unit डिलीट करने के लिए आप Alt + D का उपयोग कर सकते है।










Compound Units
Create
इस भाग में आप एक समय में केवल एक ही Unit बना सकते है
Create पर enter करे।
Unit Creation की विन्डो इस प्रकार से खुलेगी।
Type को Compound सेलेक्ट कर दे
First unit में Doz भरे और Conversion में 12 भरे (1 दर्जन = 12 नग) या (1 Doz = 12 Nos)










No comments:

Post a Comment