लेजर्स

Tally Main à Gateway of Tally à Accounts Info à Ledgers



Ledgers
    Ledger को हिंदी में हम खाता-बही भी कहते है। Ledger में हम पैसो की लेन-देन का हिसाब रखते है। उदाहरण:- यदि हमें पता करना हो कि हमें मोहन से कितने रू लेने है तो हमें तुरंत उसके लेजर को खोलना है और देखना है कि क्या बैलेंस निकल रहा है
    इस भाग में आप ऐसे ledger पर कार्य कर सकते है जो व्यापार पर कई प्रकार से प्रभाव डालते है जैसेः-        
            Sale @ 5%             (Sale Accounts)
            Output Vat @ 5%       (Duties And Taxes)
Stationary Exp.          (Expenses)
Shakti Traders           (Sundry Creditors)
Aman Kirana Store       (Sundry Debtors)
Interest Commotion       (Income)



Single Ledger
Create
इस भाग में आप एक समय में केवल एक ही Ledger बना सकते है
Create पर enter करे।
Ledger Creation की विन्डो इस प्रकार से खुलेगी।


अब आपको name आप्शन में लेजर नाम डालना है जैसेः- News Paper Exp.
alias भी एक प्रकार का नाम होता है जिसे उप नाम भी कह सकते है जैसेः- NewsExp.
अब Under आप्शन में Expenses को सलेक्ट कर enter करे
बाकि आप्शन आप अपनी आवश्यकतानुसार भर सकते है।

Display
इस भाग में आप उन सभी लेजर्स को देख सकते है जो आपकी वर्तमान company में मोजूद या बने हुए है

Alter
इस भाग में आप उन सभी लेजर्स को edit और delete कर सकते है जो आपकी वर्तमान company में आपके द्वारा बनाए गए हुए है
edit आप लेजर क्रिएशन की भाति कर सकते है।
लेजर को डिलीट करने के लिए आप Alt + D का उपयोग कर सकते है।


Multiple Ledger
CReate
इस भाग में आप एक समय में बहुत अधिक ledgers बना सकते है
CReate पर enter करे।
Under Group में All Items सेलेक्ट करे।
अब आप लेजर का नाम डाले और फिर उसे जिसके Under डालना है सेलेक्ट कर enter करे।
अब आपको दूसरा लेजर का नाम डालना है और उसका Under हेड सेलेक्ट कर enter करना है।
इस तरह से आप काफी लेजर्स को एक साथ बना कर save कर सकते है।

Display
इस भाग में आप उन सभी लेजर्स को देख सकते है जो आपकी वर्तमान Company में मोजूद या बने हुए है

Alter
इस भाग में आप उन सभी लेजर्स को edit कर सकते है जो आपकी वर्तमान Company में आपके द्वारा बनाए गए हुए है वो भी एक साथ।

No comments:

Post a Comment